ब्रेकिंग न्यूज़: दुर्ग जिले में पत्रकार पर हमला, पत्रकार के सिर पर आई गहरी चोट…; घटनास्थल पर मौजूद भाजपा नेता पर लगा हमले का आरोप

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, भिलाई | 04 मार्च 2022 02:48 AM IST

भिलाई (सार्थक दुनिया न्यूज़) | आज इस मध्य रात्रि की एक बड़ी ख़बर पाटन क्षेत्र के अमलेश्रवर इलाके से आ रही है जहां उपजे विवाद के बाद एक पत्रकार की पिटाई कर दी गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार पत्रकार धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी पर जानलेवा हमला हुआ है। उसे रायपुरा जगन्नाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना रायपुर के पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। पत्रकारों ने उसमें यह भी लिखा है कि कमलेश्वर क्षेत्र के कुछेक भाजपा नेताओं पर ही इस हमले का संगीन आरोप लगा है।
जानकारी यह भी हाथ लगी है कि एक बच्चे की किसी बात को लेकर कुछ लोगों के बीच आपसी विवाद हो रहा था। बात आगे न बढ़े, बचाव के लिए वहां मौजूद पत्रकार धीरेन्द्र गोस्वामी भी उनके बीच पहुंच गए। इस बीच नाराज़ हुए एक गुट द्वारा उनसे न केवल खुलेतौर पर मारपीट की गई बल्कि उन लोगों ने मिलकर पत्रकार धीरेन्द्र पर जानलेवा हमला भी कर दिया।

बहरहाल, शिकायत के बाद अमलेश्वर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है।

 

Latest News

मिट्टी कटाव रोकने खोलार नाला तट पर रिटेनिंग वाॅल बनवाने प्रशासन प्राथमिकता से पहल करे – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कोरबा...

मिट्टी कटाव रोकने खोलार नाला तट पर रिटेनिंग वाॅल बनवाने प्रशासन...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कोरबा नगर पालिक निगम अन्तर्गत वार्ड...

More Articles Like This