बालको नगर | कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल आज़ बालको ज़ोन पहुंचकर सामयिक तौर पर संपूर्ण स्थिति का जायजा लिया। इसी तारतम्य में उन्होंने तालाबंदी के उल्लंघन पर बालको संयंत्र के सामने खड़ी एक पिकअप को जप्त करने का निर्देश दिया। दो ऑटो चालकों पर जुर्माना लगाने हेतु आदेशित भी किया।










