बिलासपुर: सीपत चौक में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के पास युवक ने की आपत्तिजनक हरकतें, पुलिस ने लगाई कड़ी फटकार

Must Read

बिलासपुर, (सार्थक दुनिया) | सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक युवक सीपत चौक में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के पास कुछ आपत्तिजनक हरकतें करता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है। इस युवक को थाना सरकंडा लाया गया है। युवक नाबालिग है। थाने में बुलाकर उसके परिजनों को भी चेतावनी दी गई है।

आपको बता दें कि युवक के इस आपत्तिजनक हरकत को पास में ही खड़ा एक अन्य युवक अपने मोबाइल में कैद कर रहा था। उसने ही पुलिस को इसकी वाकये की सूचना भी दी थी।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This