बिलासपुर में आयोजित अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का महाधिवेशन हुआ संपन्न, छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों के पत्रकार रहे शामिल

Must Read

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर महा आंदोलन की चेतावनी के साथ पत्रकार कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान।


बिलासपुर, (प्रकाश चंद साहू) | अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत का पांचवां राष्ट्रीय अधिवेशन बिलासपुर में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें देश भर से आए उपस्थित पत्रकारों द्वारा छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने की मांग की गई। इस मांग को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति अपने बैनर तले लगातार संघर्ष करते आ रहा है।
इसी तारतम्य में आने वाले दिसम्बर माह में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में देश के कई राज्यों के पत्रकार शामिल होंगे। इसी तारतम्य में, संगठन द्वारा वर्ष 2022 में देश की राजधानी दिल्ली में एक महाआंदोलन किये जाने का निर्णय भी लिया गया है।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों से आये कोरोना योद्धा पत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा कि यदि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल्द ही राज्य की भूपेश सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू नही किया गया तो आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर में प्रदेश व देश के पत्रकार एकत्रित होकर महाआंदोलन का शंखनाद करेंगे।
अधिवेशन में उपस्थित किसान नेता अविनाश भाऊ काकड़े ने पत्रकारों के हितार्थ बात करते हुए कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ की सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द प्रभावी ढंग से लागू करने का काम करना चाहिए। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय संरक्षक शंकर पांडेय ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर प्रदेश में जल्द से जल्द सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग करेगा।

इसी तारतम्य में, बिलासपुर में पत्रकार कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह के आयोजन के साथ एकता ब्लड बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों ने सहर्ष भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंकर पांडेय के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान नेता अविनाश भाऊ काकड़े, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके केशरवानी, सचिव राकेश पांडेय, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह गौतम, सचिव रवि पांडेय, अधिवक्ता आलोक गुप्ता सहित बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक, मध्यप्रदेश,के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारगण उपस्थित रहे।

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर हुई विस्तृत चर्चा में राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्याभूषण, महासचिव राकेश परिहार, रत्नाकर त्रिपाठी, अजय परमार, सरोज जोशी, शहनाज़ मकल, मनोज सिंह, शेख रईस, अमन खान, सर्वेश तिवारी, नितिन सिन्हा सहित प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने सारगर्भित विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रताप सिंह परिहार ने किया।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This