बालको राममंदिर के समीप डामर युक्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य हुआ शुरू

Must Read

बालको नगर, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | नगर में स्थित राम मंदिर के समीप की क्षतिग्रस्त डामर रोड के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करा दिया गया है। इसके पूर्व मरम्मत के अभाव में लोगों के आवाजाही में भी काफी परेशानी होने लगी थी। इस हेतु बालको प्रबंधन एवं नगर निगम प्रशासन से उक्त सड़क मार्ग को बनवाने के लिए आग्रह किया गया था। बालको प्रबंधन के सहयोग से शनिवार को राम मंदिर के सामने से उक्त डामर रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया।

शुभारंभ अवसर पर राम मंदिर बालको सेवा समाज के अध्यक्ष हितानंद अग्रवाल, सचिव सुधीर शर्मा, सदस्य लग्नेश सिंग, पार्षद लुकेश्वर चौहान सहित ठेकेदार-कर्मचारी एवं मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

मंदिर क्षेत्र में सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के निवासियों के अलावा मंदिर आने वाले धर्मावलंबियों को भी आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। इस निर्माण कार्य के लिए राम मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष हितानंद अग्रवाल ने बालको प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This