बांदा: विषाक्त खाना खाने से बहन की मौत, भाई गंभीर, पड़ोसियों ने सब्जी में देखे छिपकली के टुकड़े

Must Read

विषाक्त खाना खाने से बहन की मौत हो गई। जबकि भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे गंभीर हालत में आस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में छिपकली गिरने से विषाक्त हुई सब्जी खाने के कुछ देर बाद ही भाई-बहन की हालत बिगड़ गई। दोनों को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से कानपुर ले जाते समय रास्ते में बहन ने दम तोड़ दिया। भाई का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के गुगौली गांव की है। शुक्रवार की रात इंसाफ अली की बेटी नाजिया (12) बेटे अरमान (7) ने एक साथ भोजन किया। कुछ देर के बाद नाजिया और अरमान की हालत बिगड़ गई और बेहोशी छाने लगी। चीख पुकार मचने पर पड़ोसी भी पहुंचे। खाना खाने के बाद हालत बिगड़ने पर सब्जी के भगोने में देखा तो उसमें छिपकली के टुकड़े दिखे। पड़ोसियों ने सतर्कता बरतते हुए घर पर ही अरमान को नमक मिला पानी पिलाया, इससे उसे उल्टी होने लगी।
मगर नाजिया की बेहोशी बढ़ती गई। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नाजिया को कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। भाई का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। नाना मुख्तयार खां ने बताया कि खाना पकाते समय बिजली नहीं थी। हो सकता है अंधेरा होने पर छिपकली गिर गई हो। 

 

Latest News

छत्तीसगढ़ मानसून सत्र 2025: विपक्ष के हंगामे पर CM साय का जवाब, बिजली बिल जारी रहेगी सब्सिडी, उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा भार

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । राज्य में साइबर ठगी गंभीर समस्या बन गई है। बुधवार को मानसून सत्र के...

More Articles Like This