बड़ी घोषणा: मृतक पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देगी योगी सरकार

Must Read

ऐसे पत्रकार जिनकी कोरेाना संकट के कारण मृत्यु हो गई है। उनके परिजनों को योगी सरकार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।


हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी घोषणा की है। योगी सरकार ऐसे पत्रकार जिनका कोरोना काल के दौरान बीमारी से निधन हो गया उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूचना विभाग ने पत्रकारों का आंकड़ा जुटा लिया था।
दरअसल, कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार संक्रमित हो गए और कई का निधन हो गया। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए सरकार ने मृत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है।

इसके एक दिन पहले कोरोना के चलते निराश्रित बच्चों के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। ऐसे बच्चों की देखभाल करने वालों को सरकार चार हजार रुपये प्रतिमाह देगी। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ रहे या व्यावसायिक शिक्षा ले रहे बच्चों को लैपटॉप व टैबलेट दिया जाएगा बच्चियों की शादी के लिए भी एक लाख एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक करीब 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात है कि संक्रमण दर अब नीचे आ रही है। इसमें सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति ने बड़ी भूमिका निभाई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात को देखते हुए खुद मोर्चा संभाल लिया है। वो लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं।

Latest News

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में...

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में...

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आचार...

More Articles Like This