कोरबा | निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद का फेसबुक आईडी किसी शातिर व्यक्ति ने या तो हैक कर लिया है या फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक मैसेंजर के जरिए एसएमएस कर लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। जानकारी यह भी मिली है कि कोरबा के कई वर्तमान एवं पूर्व पार्षदों को भी हैकर के इसी तरह के कई फोन आ चुके हैं।
महापौर राज किशोर प्रसाद ने बताया कि मेरा फेसबुक किसी ने हैक कर लिया है अथवा मेरे नाम का फर्जी आईडी बनाकर मेरे फ़ेसबुक फ्रेंड्स से पैसों की मांग की जा रही है। कोई भी व्यक्ति इस माध्यम से यदि किसी वस्तु या पैसों की मांग करता है तो मुझे सूचित करें या पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें। उन्होंने ऐसे फ्रॉड व्यक्ति से सावधान रहने की भी सलाह दी है।
महापौर राज किशोर प्रसाद ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।









