पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 अक्टूबर तक

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, (बिलासपुर) | जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, आई.टी.आई, पालिटेक्निक आदि के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले छात्रों से वर्ष 2022-23 के छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 अक्टूबर 2022 तक आमंत्रित किया गया है।

ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। विद्यार्थी द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा सेनशन आर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2022 तक है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बिलासपुर ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे तथा ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेनशन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदाय नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।

  ं

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This