पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जवानों की शहादत याद कर लोगों की नम हुई आंखें, पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर जाना हाल-चाल

Must Read

by, हरिराम चौरसिया


कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर जिला पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में रणक्षेत्र में अपने कार्य को अंजाम देने के दौरान दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले जिले के 13 शहीद जवानों सहित देशभर में एक वर्ष के दौरान शहीद हुए 377 अन्य पुलिस जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रांगण में मौजूद शहीद स्मारक को फूल मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पुलिस परेड द्वारा अमर शहीद जवान स्मारक को सलामी भी दी गई।


कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित जिले के विधायकों और उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने शहीद जवानों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

पुलिस कप्तान ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात
शहीद परेड की संपन्नता के बाद कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने
 शहीदों के परिजनों से प्रत्यक्ष रूप से मुलाक़ात कर न सिर्फ उनका हाल-चाल जाना बल्कि उनकी समस्याओं के रूबरू हो, निराकरण को लेकर मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के दौरान रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी कोरबा योगेश कुमार साहू, सीएसपी दर्री सुश्री लितेश सिंह, डीएसपी श्री येरेवार, एसडीओपी कटघोरा ईश्वर चंद्र द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, निरीक्षक सनत सोनवानी, राकेश मिश्रा, राजेश जांगड़े, लीलाधर राठौर, विवेक शर्मा, सुबेदार भुनेश्वर कश्यप, एसआई कृष्णा साहू, मयंक मिश्रा, आशीष सिंह एवं शहीद जवानों के परिजनों सहित जिले के गणमान्य नागरिक और पत्रकार साथी उपस्थित थे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This