कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | कोरोना ने जिले के एक होनहार, कर्त्तव्यनिष्ट और मिलनसार पुलिस अधिकारी की जान ले ली है। मृतक पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर सुमत सोनवानी रक्षित केंद्र में तैनात होकर एसपी कार्यालय में विधानसभा सेल का कार्य देख रहे थे।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही निरीक्षक सुमत सोनवानी की तबीयत अचानक खराब हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें न्यू कोरबा हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
उनकी असामयिक मौत की खबर आते ही पुलिस विभाग, परिचितोंं, पारिवारिक जनों और मित्रों के मध्य शोक की लहर दौड़ गई है। हालिया माहौल अत्यंत शोक का है। श्री सोनवानी मधुर, शांत और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वे कोरबा जिले के दीपका, कटघोरा, दर्री व बांकी मोंगरा में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ होकर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं।
सार्थक दुनिया परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि..