पितृ पक्ष से पहले छत्तीसगढ़ में हो जाएंगे 33 जिले, इन 2 जिलों का होगा उद्घाटन

Must Read

रायपुर | राज्य में बनने वाले 2 नए जिले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अब नए 2 जिलों का उद्घाटन 9 और 10 सितंबर को होगा। बता दें कि इन दोनों जिलों का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का उद्घाटन 9 सितंबर को और  सक्ती का उद्घाटन 10 सितंबर को होगा। हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी -भरतपुर और सक्ती जिले में अधिकारियों को पदस्थ किया है। गौरतलब है कि इन दोनों जिलों के लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब मुख्यमंत्री इनका उद्घाटन करेंगे।
इन दो जिलों के अलावा हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उद्घाटन करने से छत्तीसगढ़ में तीन नए जिले अस्तित्व में आए थे। उन्होंने 2 सितंबर को 29वें जिले मोहला-मानपुर-चौकी और 3 सितंबर को दो और नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का उद्घाटन किया था।

नये बनने वाले दोनों जिले यानी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती में दिवाली से पहले दिवाली मनाई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन के लिए संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का रोड शो और कई अन्य कार्यक्रम हो सकते हैं। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए जिलों में बड़े जलसे आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि नए जिले दिवाली की तरह जगमगाएंगे। यानी दोनों जिलों में दिवाली से पहले दिवाली मनाई जाएगी। सरकार का प्रयास है कि जिस दिन से जिले अस्तित्व में आए, वह दिन जिले के लोगों के लिए यादगार बन जाए।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल 15 अगस्त 2021 के अपने भाषण में चार नए जिलों की घोषणा की थी। इनमें मानपुर-मोहला, सारगंढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ शामिल थे।  इसके बाद खैरागढ़ उपचुनाव के दौरान खैरागढ़ जिले की घोषणा हुई। इससे पूर्व प्रदेश में पेंड्रा-गौरेला मरवाही जिले की स्थापना हो चुकी है।

 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This