न्यूज पोर्टल्स पर फर्जी खबरों पर सख्त SC, CJI ने कहा- मीडिया का एक तबका रिपोर्ट्स को सांप्रदायिक रंग देता है

Must Read

नई दिल्ली (सार्थक दुनिया न्यूज़) | देश में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद जिस तरह से तबलीगी जमात का मामला सामने आया था और बड़ी संख्या में जमाती एक जगह इकट्ठा हुए थे उसके बाद मीडिया ने इसे बड़े स्तर पर कवर किया था।

तबीलीगी जमात पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप भी लगा था। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वेब पोर्टल्स सिर्फ ताकतवर आवाज को सुनते हैं और जज व संस्थाओं के खिलाफ कुछ भी लिखते हैं। यही नहीं कोर्ट ने कहा कि मीडिया के एक तबके में जो रिपोर्ट दिखाई गई उसमे सांप्रदायिक रंग भी था, यह देश के नाम को खराब कर सकता है।

रिपोर्ट को सांप्रदायिक रंग देते हैं

फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब का नाम लेते हुए कोर्ट ने कहा कि वेब पोर्टल्स की कोई जवाबदेही नहीं है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कहा कि दिक्कत यह है कि इस देश में मीडिया का एक तबका जो भी कुछ दिखाता है उसमे सांप्रदायिक रंग होता है। यही बड़ी दिक्कत है। अंत में इससे देश का नाम खराब होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने वेब पोर्टल औ टीवी चैनल्स की नियंत्रित करने के लिए रेग्युलेटरी को लेकर सवाल पूछा। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता जोकि सरकार की ओर से कोर्ट में पेश हुए उन्होंने कहा कि यह तबका ना सिर्फ सांप्रदायिक रंग देता है खबरों में बल्कि खबरों को प्लांट भी करता है। पोर्टल फर्जी खबरें भी पब्लिश करते हैं।

वेब पोर्टल कुछ भी लिखते हैं

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट मीडिया रिपोर्ट में कोरोना को सांप्रदायिक रंग देने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिनमे दिल्ली स्थित मरकज निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के लोगों के इकट्ठा होने और कोरोना फैलाने का आरोप लगाया गया है। इस सुनवाई के दौरान जजों ने वेबसाइट की रिपोर्ट्स की कड़ी आलोचना की। कोर्ट ने कहा कि वेब पोर्टल सिर्फ ताकतवर आवाज को सुनते हैं और जज व संस्था के खिलाफ बिना जवाबदेही के कुछ भी लिखते हैं। वेब पोर्टल सिर्फ ताकतवर लोगों की चिंता करते हैं जज की, आम आदमी या संस्था की नहीं। यह हमारा अपना अनुभव है।
फर्जी खबरों पर जाहिर की चिंता

कोर्ट ने कहा कि पोर्टल की कोई जवाबदेही नहीं है और वो हमे कभी भी जवाब नहीं देते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर फर्जी खबरों को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की। कोर्ट ने कहा कि फर्जी खबरों पर लगाम लगाने का कोई मैकेनिज्म नहीं है। अगर आप यूट्यूब पर जाएं तो आप आजादी से फर्जी खबरें पा सकते हैं जोकि कोई भी आसानी से शेयर कर सकता है, कोई भी चैनल बना सकता है। जस्टिस रमण ने कहा कि मैंने कभी नहीं देखा कि वेब पोर्टल्स कोई कार्रवाई करते हैं। कम से कम नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी को तो लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए, हमे जवाब देना चाहिए।

 

Latest News

धातु एवं खनन: वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार

विशेष | सार्थक दुनिया ब्यूरो, नई दिल्ली  सार |  "वेदांता ने घोषणा की है कि क्रिसिल रेटिंग्स और आईसीआरए ने उसकी...

धातु एवं खनन: वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए...

विशेष | सार्थक दुनिया ब्यूरो, नई दिल्ली  सार |  "वेदांता ने घोषणा की है कि क्रिसिल रेटिंग्स और आईसीआरए ने उसकी क्रेडिट रेटिंग्स की पुष्टि की...

More Articles Like This