निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरा ट्रक, नहीं था कोई स्टॉप साइन; चालक की मौके पर मौत

Must Read

भुवनेश्वर | ओडिशा के मयूरभंज में बॉम्बे चक के पास NH-49 पर एक निर्माणाधीन पुल से तेज रफ्तार ट्रक नीचे गिर गया। घटना के बाद चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि पुल अधूरा था लेकिन, कोई बैरियर या स्टॉप साइन न होने की वजह से चालक को पता नहीं लग सका कि आगे रास्ता नहीं है और वह ट्रक समेत नीचे गिर गया।
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक पुल से नीचे गिर गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक क्योंझर से कोलकाता जा रहा था। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ लोग, जो एनएच के सड़क के किनारे बैठे थे, को ट्रक चालक को अपना वाहन रोकने के लिए लहराते और सावधान करते देखा जा सकता है क्योंकि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी तो वह समझ नहीं पाया कि आगे पुल की सड़क नहीं है।
घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने 18 और 49 नंबर के राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया और लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि न तो राजमार्ग अधिकारियों ने डायवर्जन नोटिस या रोड मार्क साइनेज लगाया और न ही पुल के संपर्क मार्ग पर बैरिकेड्स लगाए। चूंकि पहले से ही अंधेरा था, इसलिए चालक आधे बने पुल और साइड रोड को नहीं देख सका और सीधे डेड एंड में चला गया।

 

Latest News

चंदेल बने राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच का छत्तीसगढ़ प्रदेश चेयरमेन, विपेन्द्र कुमार बने छत्तीसगढ़ (शहरी) प्रभारी

कोरबा। कुछ दिन पूर्व धनबाद में हुए राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच के राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ...

More Articles Like This