निजात अभियान: बालकोनगर थाना क्षेत्रांतर्गत रामलीला मैदान से निकाली गई बाईक रैली के जरिए लोगों में फैलाई गई जागरूकता 

Must Read

हजारों मोटर साइकिल एवं 50 आटो रिक्शा के साथ लोकनृत्य एवं नाट्य मंचन के साथ शुरू हुई निजात जागरूकता रैली

by Ashok Kumar Agarwal                                       Sarthak Duniya | Korba, Sep 24, 2022

बालकोनगर (कोरबा) | पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘निजात’ अभियान के तहत  23 सितंबर को रामलीला मैदान बालकोनगर में बाईक रैली का सफ़ल आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरबा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा ने की।  विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिनंदन शर्मा, प्रबंधक भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) एवं योगेश साहू – नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रैली को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि, निजात अभियान को पूरे ज़िले में आप सभी लोगों के प्रयास से हम सफल बना सकते हैं। नशा एक सामाजिक बुराई है, यदि हम मिलकर प्रयास करें तो इसे समाप्त किया जा सकता है। सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से लेकर गांव गांव तक हमें इस निजात अभियान को लेकर जाना है। यदि कुछ लोगों को नशा से निजात मिल जाये और उनका परिवार खुशहाल हो जाये तो हमारा यह प्रयास सफल और सार्थक हो जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने रामलीला मैदान में बालकोनगर थाना प्रभारी विजय चेलक एवं उनकी टीम के कुशल नेतृत्व में 1000 मोटर सायकल एवं 50 आटो रिक्शा को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में झांकी, पंथी, कर्मा नृत्य, सांस्कृतिक नृत्य, नाटक नुक्कड़ का भी प्रदर्शन किया गया।
यह बाईक रैली बालकोनगर से प्रारंभ होकर आईटीआई चौक- कोसाबाड़ी – निहारिका – घण्टाघर – बुधवारी बाज़ार – सीएसईबी चौक – टी पी नगर चौक – सोनालिया चौक – पुराना बस स्टैंड होते हुए सीतामढ़ी के अंतिम छोर पर जाकर समाप्त हुई। जिसमें शहर के दर्जनों समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This