¶ हजारों मोटर साइकिल एवं 50 आटो रिक्शा के साथ लोकनृत्य एवं नाट्य मंचन के साथ शुरू हुई निजात जागरूकता रैली
by Ashok Kumar Agarwal Sarthak Duniya | Korba, Sep 24, 2022
बालकोनगर (कोरबा) | पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘निजात’ अभियान के तहत 23 सितंबर को रामलीला मैदान बालकोनगर में बाईक रैली का सफ़ल आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरबा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिनंदन शर्मा, प्रबंधक भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) एवं योगेश साहू – नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विशेष रूप से उपस्थित रहे।










