नारी समाज की वास्तुकार होती है – पुन्नी विश्वकर्मा

Must Read

सार्थक दुनिया, कोरबा | 9 मार्च 2022 

कोरबा | ‘नारी की उन्नति और अवनति पर ही राष्ट्र की उन्नति निर्भर करती है। यह इसलिए भी क्योंकि नारी ही समाज की वास्तुकार होती है’। उपरोक्त उद्गार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा महिला समिति के तत्वावधान में भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर कोरबा के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन के अवसर पर लब्धप्रतिष्ठ समाजसेविका पुन्नी विश्वकर्मा ने व्यक्त किया।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यदि हौसले और समझदारी के साथ समाज में बुनियादी परिवर्तन लाना है तो नारियों की विचारधारा को प्रगति के साथ जोड़ना होगा।

माँ दुर्गा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना के पश्चात प्रस्तुत किये गए विविध कार्यक्रमों में – पुन्नी विश्वकर्मा एवं निधि शर्मा द्वारा कविता पाठ , शोभा शर्मा, नूतन विश्वकर्मा, सविता विश्वकर्मा, प्रिया विश्वकर्मा, रजनी विश्वकर्मा, कुसुम शर्मा एवं शशिकला द्वारा गीत, पूजा विश्वकर्मा, रेणू विश्वकर्मा, अनन्या शर्मा तथा निधि शांडिल्य द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। मनोरंजक गेम एवं हौजी के पश्चात सभी प्रतिभागियों को पुन्नी विश्वकर्मा के कर कमलों से टोकन गिफ्ट प्रदान किया। यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि इस अभिनव आयोजन में नारी शक्तियों की महती भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन निशि शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन कुसुम शर्मा ने किया।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This