नाबालिग मोबाइल चोरों पर बालको पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 13 नग मोबाइल सहित 3 हजार रूपए नगदी जप्त

Must Read

कोरबा (बालकोनगर) | पिकनिक स्थल से कार व मोटरसाइकिलों से रुपए और मोबाइलों की चोरी करने वाले 3 नाबालिगों को बालको पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। उनके पास से चोरी किए गए 13 नग मोबाइल समेत नगद राशि भी जप्त की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार 13 जून 2021 को कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी राहुल कुर्मी अपने साथियों के साथ कार एवं मोटरसाइकिल के जरिए बालको क्षेत्रांतर्गत वन क्षेत्र फुटहामुड़ा में पिकनिक मनाने गए हुए थे। राहुल और उसके साथियों ने एक एक्टिवा में अपने सभी मोबाइल, पर्स एवं अन्य सामग्री को रखकर लॉक कर दिया और नहाने चले गए। दोपहर करीब 2.30 बजे जब वह अपने एक्टिवा के पास पहुंचा तो वहां से उसे अपनी एक्टिवा गायब दिखी। समीप के क्षेत्र में इधर- उधर घूमकर तलाश करने पर एक्टिवा मिली तो जरूर पर, उसकी सीट का लॉक टूटा हुआ मिला। संदेह के मुताबिक जांच करने पर डिक्की में संजो कर रखे गए मोबाईल, 3000 रूपये नगद, 7 नग एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड डिक्की से गायब मिले। इसी कड़ी में, मौके की तलाश में रहे अज्ञात लोगों ने पिकनिक मनाने गए दीपक रामानी की कार का सामने और साईड का कांच तोड़कर अंदर रखे हुए मोबाइल और रूपया पार कर दिया।
इस मामले में राहुल कुर्मी की रिपोर्ट पर बालको पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की पतासाजी शुरू कर दी।
डीएसपी (मुख्यालय) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में बालको थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने चोरों को पकड़ने हेतु टीम गठित की। साइबर सेल की मदद से चोरी हुए मोबाइल के पतरापाली में चालू होने के लोकेशन पर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग को चोरीकृत मोबाइल का उपयोग करते हुए गिरफ्त में लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

नाबालिगों के पास से पुलिस ने 13 नग मोबाइल सहित 3 हजार रुपए नकदी जप्त किया है। कार से चोरी किए गए पैसों को खर्च करना बताया। नाबालिग चोरों को पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा के अलावा प्रधान आरक्षक पृथ्वीराज मोहंती, आरक्षक गौरव चंद्रा, अनिल साहू, हरीश कुमार मरावी, सायबर सेल के दुर्गेश राठौर, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक डेमन ओग्रे की अहम भूमिका रही।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This