नई दिल्ली: IndiGo के प्लेन में टेक ऑफ के दौरान उठी चिंगारी, दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित 

Must Read

by सार्थक दुनिया न्यूज़, नई दिल्ली  | अक्टूबर 28, 2022 11.34 PM IST

इंडिगो की फ्लाइट जो दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली थी, वो उड़ान नहीं भर सकी. असल में जब फ्लाइट रनवे पर दौड़ रही थी, एक चिंगारी उठी और पायलट को तुरंत विमान को रोकना पड़ गया. इंडिगो ने जारी बयान में इस पूरी घटना को एक तकनीकी खराबी बताया है.
अभी के लिए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. विमान कब तक फिर उड़ान भर सकेगा, इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. वैसे इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आ गया है. उस वीडियो में जब विमान टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ता है, तभी अचानक से एक चिंगारी उठ जाती है और फिर आग की लपटे उठने लगती हैं. इसे देखते ही पायलट तुरंत विमान को रनवे पर ही रोक देता है और सभी लोगों का रेस्क्यू किया जाता है.

 पिछले कुछ महीनों में कई बार देश में फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है. सबसे ज्यादा घटनाएं तो स्पाइसजेट के साथ हुई हैं, लेकिन अब इंडिगो और एयर इंडिया के विमानों में भी तकनीकी खराबी देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में अब इंडियो की फ्लाइट नंबर 6E-2131 में चिंगारी उठने की खबर आई है. जारी बयान में एयरलाइन ने कहा है कि टेक्निकल खराबी की वजह से विमान को रोकना पड़ गया था. अभी के लिए एयरलाइन द्वारा यात्रियों के लिए एक दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा है. 
 

Latest News

धातु एवं खनन: वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार

विशेष | सार्थक दुनिया ब्यूरो, नई दिल्ली  सार |  "वेदांता ने घोषणा की है कि क्रिसिल रेटिंग्स और आईसीआरए ने उसकी...

धातु एवं खनन: वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए...

विशेष | सार्थक दुनिया ब्यूरो, नई दिल्ली  सार |  "वेदांता ने घोषणा की है कि क्रिसिल रेटिंग्स और आईसीआरए ने उसकी क्रेडिट रेटिंग्स की पुष्टि की...

More Articles Like This