-
दिल्ली गेट के पास दंपती कार में बिना मास्क के थे, पुलिसकर्मियों ने रोका
-
महिला खुद को यूपीएससी का टॉपर बताने लगी
-
परिवार के कुछ लोगों के पुलिस में होने की धोंस भी जमाई, बाद में लाया गया थाने
मध्य दिल्ली के दरियागंज स्थित दिल्ली गेट इलाके में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दंपती का पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का वीडियो वायरल हो गया। पति के साथ बिना मास्क के घूम रही कार सवार महिला को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह रौब झाड़कर पुलिसकर्मियों को भला बुरा कहने लगी। यहां तक उनको कम पढ़ा लिखा और खुद को यूपीएससी टॉपर बताकर डराने लगी।
#WATCH | A couple misbehaved with Delhi Police personnel in Daryaganj area earlier today after they were stopped & asked the reason for not wearing face masks.
— ANI (@ANI) April 18, 2021
"An FIR under various sections of IPC has been lodged against them," say police.
(Video source – Delhi Police) pic.twitter.com/hv1rMln3CU
थाने से महिला स्टाफ को बुलाकर महिला को काबू कर थाने लाया गया। इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों का हाथ भी झटक दिया। आरोपी महिला ने भीड़ को भी उकसाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने दंपती के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। वीडियो देखने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले में और भी धाराएं जोड़ने की बात कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदसलूकी करने वाला दंपती पटेल नगर इलाके का रहने वाला है। आरोपी शख्स की पहचान पंकज और महिला की आभा के रूप में हुई है। दोनों खुद को पति-पत्नी बता रहे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे दिल्ली गेट के पास पुलिस की टीम ने जांच के लिए कार सवार दंपती को रोका।
महिला ने कार में मास्क नहीं लगाया हुआ था। दोनों से कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने का कारण पूछा तो दोनों जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद महिला पुलिस जवानों से बदलसूकी पर उतर आई। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर पुलिस दोनों को थाने ले गई, जहां दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।