थाना कटघोरा द्वारा अभियान चलाकर 5 स्थाई वारंट तामिल किया गया

Must Read

कटघोरा ( प्रकाश चंद साहू) | जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल द्वारा अभियान चलाकर स्थाई वारंटियों की तामिली कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा राम गोपाल करियारे के निर्देशन में 29 जुलाई को थाना प्रभारी कटघोरा लखन लाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ कई वर्षों से फरार चले रहे स्थाई वारंटियों राजू उर्फ हरिशचन्द्र जगत पिता धनसिंह जगत साकिन डुग्गूपखना , रमाशंकर शुक्ला पिता जीवराखन प्रसाद शुक्ला साकिन पठारीकापा थाना लालपुर जिला बिलासपुर हा.मु. रावा थाना कटघोरा, जागेश्वर प्रसाद उर्फ बौरहा पिता नान्ही राम चौहान साकिन देवभांठा लेमरू, जगत मांझी पिता लच्छन मांझी साकिन देवपहरी माझीपारा, जगतराम मांझी पिता लच्छन मांझी साकिन देवपहरी मांझीपारा थाना कटघोरा जिला कोरबा को स्थाई वारंट तामिली कर न्यायालय में पेश कर आदेश के बाद जेल दाखिल किया गया है।

वारंट तामिल कराने में कटघोरा थाना के सउनि अफसर हुसैन खान , आरक्षक चन्द्रशेखर पाण्डेय , उमेश खूटे एवं विनोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This