तीन दिनों से रूक-रूक कर लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन हुआ बुरी तरह अस्त-व्यस्त, लबालब हुए हसदेव बरॉज के खोले गए कई गेट

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा


कोरबा | जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का आम जनजीवन न केवल बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में आया ठहराव भी अब साफ़ तौर पर दिखने लगा है। भादों मास में अनवरत रूप से हो रही धुआंधार बारिश से न केवल हसदेव-बांगो जलाशय पूरी तरह लबालब हो अपने यौवन की अठखेलियों के साथ खुले तौर पर तांडव मचा रहा है बल्कि संबंधित नदी- नालों में तेज गति से प्रवाहित होते हुए लोगों की परेशानी का सबब भी बन रहा है।

आपको बता दें कि जिले की सभी छोटी- बड़ी नदियां और दर्जनों बड़े नाले बौराई स्थिति में उफान पर हैं। मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर भी लबालब भराव के साथ अंतिम पैमाने पर पहुंचते हुए छलकाव की स्थिति में है।

पिछले वर्ष की तुलना में 690.4 मिलीमीटर अधिक बारिश

जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में कोरबा जिले में अब तक 102.2 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सामान्य वर्षा की तुलना में सर्वाधिक बारिश दर्री इलाके में 142.3 प्रतिशत, कटघोरा में 111.2 प्रतिशत, पोड़ी-उपरोड़ा में 109.9, हरदीबाजार में 104.6, कोरबा में 91 प्रतिशत, पाली में 88.1 प्रतिशत और करतला में 72.3 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है।

छत्तीसगढ़ में भारीबारिश को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी है। कोरबा जिले में भी इसका असर साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है। जिले के पाली, पोड़ी उपरोड़ा और ऊपरी इलाकों में हो रही झमाझम बारिश का सीधा और बड़ा असर निचले क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। दर्री स्थित हसदेव बराज का पानी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। स्थिति को देखते हुए बांध के गेट नंबर 7 और 12 को करीब 12 फीट नीचे तक खोल दिया गया है। फिलहाल की स्थिति में दोनों गेट से करीब साढ़े 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हसदेव नदी के किनारे निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत पहले ही दे दी गई है।

 

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This