टेंडर प्रक्रिया को लेकर उठे विवाद में दीपका नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव को पालिका अध्यक्ष पति ने जड़ा तमाचा, मौके पर पहुंचे कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच जमकर चले लात-घूसे..; 15 करोड़ के टेंडर प्रक्रिया से जुड़ा है मामला

Must Read


कोरबा | जिले के दीपका नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया और उसके बंटवारे के सवाल को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा समर्थित दो पक्षों के बीच जमकर बवाल मच गया। इस बीच पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति जगदीश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूसे चले और मामला थाने तक जा पहुंचा। इस घटना के बाद से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नगर पालिका के अलग-अलग कार्यों के लिए क़रीब 15 करोड़ रुपए के टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी। इस बीच यह आरोप सामने आया कि पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति अपने समर्थकों के साथ गेट पर खड़े होकर ठेकेदारों को अंदर जाने से रोकने लगे। इस बात की जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव भी वहां जा पहुंचे। उन्होंने ठेकेदारों को अंदर जाने से रोके जाने का विरोध किया।

आपको बता दें कि नगरीय निकायों, नगर पालिका या पंचायत के लिए निर्वाचित हुई महिला जनप्रतिनिधियों के कामकाज में उनके पति या परिवारजनों द्वारा किसी भी तरीके से हस्तक्षेप नहीं करने के शासन द्वारा जारी स्पष्ट निर्देश/आदेश के बावजूद निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के कामकाज में बराबर हस्तक्षेप किया जाता रहा है। इसको लेकर अनेकों बार सवाल भी उठे लेकिन अधिकारियों के किंकर्तव्यविमूढ़ तटस्थ रवैए के चलते उनका गैरजरूरी हस्तक्षेप बढ़ता रहा है। कोरबा जिले के नगर पालिका में हुए विवाद के पीछे भी इसी वजह को मूल कारण माना जा रहा है।


नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव का आरोप है कि पालिका के सीएमओ और इंजीनियर एक आवश्यक बैठक के लिए बिलासपुर गये हुए थे। बावजूद इसके कार्यालय में मौजूद एकमात्र महिला इंजीनियर द्वारा तालाबंदी कर कार्यालय के भीतर ही टेंडर प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर संज्ञान लेने जाने पर पालिका परिषद के पति द्वारा मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया।

इस संबंध में दीपका थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर ने बताया कि मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क के साथ लिखित शिकायत प्रस्तुत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है, जो अभी विवेचना की स्थिति में है। उनके अनुसार इस मामले में अभी कोई मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया है।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This