झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर आज नक्सली हिंसा में शहीदों को किया जाएगा नमन

Must Read

कोरबा | झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सली हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए सभी लोगों की स्मृति में 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर नक्सली हिंसा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया जाएगा। 25 मई को सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा को बनाए रख हिंसा का डटकर विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया जाएगा।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This