जिले में प्रभावशील हुए लॉकडाउन के बाद भी रेत खनन और परिवहन का कार्य धड़ल्ले से जारी, नहीं दिखा गेरवाघाट में कोई बंदिश

Must Read


कोरबा | विश्व महामारी कोरोना संक्रमण के कारण कोरबा जिले में 12 अप्रैल से लॉकडाउन प्रभावशील है। कोरोना का फैलाव न हो, इस महत्वपूर्ण वजह से जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित कुछ आवश्यक कार्यों को छोड़कर लगभग सभी बाह्य कार्यों पर पूरी तरह से रोक है। बावजूद इसके जिले के रेत संचालकाें की मनमानी उफ़ान पर है। दो- ढ़ाई महिने बाद आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए भी वे पूरी शिद्दत से रेत खनन और भंडारण कार्य में लगे हुए हैं।

शहर के बाह्य सीमा पर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 में स्थित गेरवाघाट की यही स्थिति है। यहां बेख़ौफ़ और पूरी तरह निश्चिंत होकर रेत का अनवरत परिवहन किया जा रहा है। पूछने पर रेत परिवहनकर्ता ट्रैक्टर चालक इस कार्य को अति आवश्यक कार्यों में शुमार करते हुए लॉकडाउन के हिसाब से प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अंदर की बात बताते है।


बहरहाल! बात कुछ भी हो, सच्चाई फिलहाल तो यही है कि कोरबा जिले में लॉकडाउन प्रभावशील होने के बाद भी गेरवाघाट में रेत खनन और परिवहन का कार्य बदस्तूर जारी है।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This