• केंद्र सरकार के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में हुई जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधिगण की समीक्षा बैठक
• कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी मीडिया कर्मियों से भी हुए रूबरू
कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | केन्द्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम के अंतर्गत कोरबा जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान कृषि, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में जिले की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री के समक्ष जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी को आकांक्षी जिला द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार पावरपाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया।

राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि जिले के विकास के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधिगण समन्वयता के साथ काम करें। जिससे जिले के सभी नागरिकों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलता रहे। उन्होोंने कहा कि जिले के विकास की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण का भी है। जनता का कल्याण करना ही हम सब का लक्ष्य है। उन्होोंने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं से जनता को लाभांन्वित करने के लिए पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर जनसेवा के क्षेत्र में सब मिल जुलकर कार्य करें।










