जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में ईद-उल-जुहा पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय

Must Read

बिलासपुर , (सार्थक दुनिया न्यूज़) | ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक एडीएम ए.आर. कुरूवंशी की अध्यक्षता में मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 10 जुलाई को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व सौहार्द्पूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुलिस, नगर निगम, सिम्स अस्पताल एवं बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिये गये।
एडीएम श्री कुरूवंशी ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सद्भावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।
बैठक में एडीशनल एसपी उमेश कश्यप, एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट एस.एस.दुबे, शांति समिति के सदस्य नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, हबीब मेमन सहित अन्य सदस्य एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This