जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक 17 अगस्त को, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण केन्द्रीय योजनाओं की होगी समीक्षा

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत कोरबा के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में केंद्रीय योजनाओं से संबंधित निर्धारित एजेंडे की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना आदि केंद्रीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की जाएगी। बैठक के दौरान सभी सदस्यों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में राजस्व आपदा प्रबंधन पुनर्वास एवं स्टांप शुल्क मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कंवर, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, महापौर राज किशोर प्रसाद सहित सभी जनपद पंचायतों तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।

बैठक में जिले के प्रतिष्ठित स्वशासी संस्था के प्रतिनिधि श्रीमती उषा जायसवाल, अनुसूचित जाति प्रतिनिधि श्रीमती रश्मि सिंह, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधि छत्रपाल सिंह कंवर और महिला प्रतिनिधि श्रीमती उषा तिवारी भी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This