जिला युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी की जयंती पर स्कूली बच्चों को किया टिफिन बॉक्स और पानी बॉटल का वितरण…, शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी किया गया सम्मानित

Must Read

वनआच्छादित गांव खेतारपार एवं गहनिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान


कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) 
कोरबा जिला युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में गांव खेतारपार एवं गहनिया स्थित शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचकर वहां अध्ययनरत करीब 44 बच्चों को पानी बॉटल एवं टिफिन बॉक्स का वितरण कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला युवा कांग्रेस के सदस्यों द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि – छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचंद कोकोपाड़ी के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए वनांचल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला खेतारपार एवं शासकीय प्राथमिक शाला गहनिया में अध्ययनरत बच्चों को पानी बॉटल व टिफिन बॉक्स का वितरण किया गया। श्री दास ने कहा कि इस सेवा कार्य से व्यक्तिगत तौर पर उन्हें भी आंतरिक खुशी और सुख का अहसास हुआ है।
विद्यालय में आयोजित संक्षिप्त सम्मान कार्यक्रम के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला खेतारपार की प्रभारी प्रधान पाठिका आशा सिंह और शासकीय प्राथमिक शाला गहनिया की प्रभारी प्रधान पाठिका श्रीमती सीमा भगत सहित सहायक शिक्षक भरत सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल कंवर, इंटक जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव, युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक दास महंत, सिमरन गार्डिया, सचिव उमा मानिकपुरी, कमल किशोर चंद्रा, राजेन्द्र यादव, सोशल मीडिया के जिला सदस्य विनोद चंद्रा, जगदीश, सोनी कर्ष एवं आशा सूर्यवंशी सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This