छत्तीसगढ़ में 31 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? भूपेश सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Must Read

रायपुर | छत्तीसगढ़ सरकार ने 31 मई के बाद Lockdown न बढ़ाने का फैसला ले लिया है। सोमवार देर रात सरकार ने सभी कलेक्टरों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए। यह निर्णय बीते एक हफ्ते की कोरोना रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें राज्य की औसत संक्रमण दर 8 प्रतिशत से कम रही है।
निर्देश में स्पष्ट उल्लेख है कि 8 प्रतिशत से कम संक्रमण दर वाले जिले 1 जून से अनलॉक कर दिए जाएंगे। जिन जिलों में संक्रमण दर 8 प्रतिशत से अधिक है, उन्हें अनलॉक के लिए इंतजार करना होगा। इनमें सूरजपुर, धमतरी और रायगढ़ शामिल हैं। आने वाले 5 दिनों तक लगातार संक्रमण दर 8 प्रतिशत या उससे नीचे रहती है तो Unlock किए जा सकते हैं।

अनलॉक होते ही मॉल खुल जाएंगे

सरकार ने जिलों में संक्रमण के हालात को देखते हुए कलेक्टर को निर्णय लेने की स्वतंत्रता दे रखी है। निर्देश के मुताबिक लॉकडाउन हटने के बाद भी प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। बाजार 6 बजे बंद करना ही होगा। प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगी।

इस प्रकार मिलेगी राहत

– सभी बाजार, दुकानें, शोरूम और मॉल किसी में रोस्टरिंग सिस्टम लागू नहीं होगा। अन्य किसी भी प्रकार के प्रतिबंध नहीं रहेंगे। मगर, इन्हें 6 बजे बंद करना होगा।
– होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी। अगर, होटल में रहने वालों के लिए इसकी अनुमति होगी। होटल, रेस्टोरेंट होम डिलीवरी कर सकेंगे।
– सिनेमा हाल और थिएटर बंद रहेंगे।
– होटल को शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत होगी, मगर शर्तों के साथ जो अभी भी लागू हैं।
– किसी भी प्रकार के आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक आयोजन और राजनीतिक कार्यक्रम पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

अनलॉक होने के 3 बड़े कारण- पहला, जिलों की संक्रमण दर 8 प्रतिशत से कम हो रह गई है। दूसरा, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से ऊपर जा पहुंचा है। तीसरा, मौत के आंकड़े 100 से कम रह गए हैं।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This