छत्तीसगढ़ी फ़िल्म फस गे pagli तोर pyar म का ऑडिशन बांकी मोंगरा में हुआ आयोजित

Must Read

कोरबा | छत्तीसगढ़ी फिल्म फस गे पगली तोर प्यार म के लिए हीरो का ऑडिशन 20 मार्च को बांकी मोंगरा के रेस्ट हाउस में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामल मल्लिक, संचालक छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी कोरबा, करमजीत भारद्वाज (एंकर सिंगर व एक्टर), राजेन्द्र सिंह राजपूत (अभिनेता सिंगर छालीवुड), सुश्री चंचल महंत (अभिनेत्री कोरियोग्राफर छालीवुड), ज्योति सिंह जगत (साउंड रिकार्डिस्ट व इवेंट), नवीन जायसवाल (मॉडल व योगा विशेषज्ञ), अरुण सांडे
(अध्यक्ष प्रेस क्लब बांकी मोंगरा) निर्णायक के रूप में   विशेष रूप से उपस्थित रहे।
फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक दिनेश कुमार की मौजूदगी में हीरो के ऑडिशन के लिए कुल 15 प्रतिभागियों क्रमशः सौरभ गोस्वामी, संजय भारद्वाज, संदीप साहू, राहुल मनी, रितिक, राज, समीर, अंशु, राहुल, तरुण, विशाल, शशि हरीश, मंतराम चंद्रा ने हिस्सा लिया।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This