छत्तीसगढ़: लॉकडाउन में भी सरकारी दुकानों से मिलेगा राशन, भीड़ न हो इसलिए टोकन बांटेंगे दुकानदार

Must Read

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का पालन कराया जा सके, इसके लिए सरकार की तरफ से कई पाबंदियां भी लागू की गईं हैं. इसी बीच सरकार ने अप्रैल महीने में राशन भी वितरित करने का आदेश दिया है. ऐसे में राशन दुकानों पर लोगों की भीड़ न उमड़े, इसलिए सरकार की तरफ से दुकानदारों को टोकन बांटकर लोगों को निश्चित समय पर बुलाने के लिए कहा गया है. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया इस महीने का खाद्यान्न जारी कर दिया गया है. राशन दुकानों पर भीड़ न हो, इसलिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. इसके लिए वार्ड, मोहल्ला या गांव के हिसाब से लोगों को टोकन जारी किया जाएगा. इस टोकन में दुकान पर आने का टाइम लिखा होगा. इससे दुकान पर भीड़ भी नहीं लगेगी और सबको राशन भी मिल जाएगा.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुकान पर ग्राहकों के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है. वहीं, जो ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में 12316 दुकानों के जरिए हर महीने खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा.

 

Latest News

मिट्टी कटाव रोकने खोलार नाला तट पर रिटेनिंग वाॅल बनवाने प्रशासन प्राथमिकता से पहल करे – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कोरबा...

More Articles Like This