छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने दी एक साथ कई जगहों पर दबिश, कोरबा के छग सेल्स व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन में भी आयकर विभाग की कार्रवाई

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़
संवाददाता | रायपुर/कोरबा, 22 दिसंबर 2021

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने एक साथ कई जगहों पर दबिश दी है। मंगलवार की सुबह 5 बजे से ही आयकर विभाग के अफसरों की कार्रवाई जारी है। रायपुर के अलावा कोरबा के उद्योगपतियों के यहां भी आयकर विभाग के अफसर जांच कर रहे हैं। रायपुर के चौबे कालोनी में रवि सिंघल के घर पर आयकर की टीम जांच कर रही है। रवि सिंघल रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के मालिक हैं। रायपुर के शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट में सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच करने सहित इन व्यापारियों के लैपटाप के अलावा बैंकों के दस्तावेजों की भी जांच कर रहे हैं।


कोरबा के प्रतिष्ठानों पर भी आयकर की दबिश
आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ सेल्स कारपोरेशन व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन के रायपुर, रायगढ़ व कोरबा में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है। दोनों संस्थानों के अलग-अलग करीब एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार दर्री रोड रोड स्थित अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के पास छत्तीसगढ़ कारपोरेशन के संचालक भगवान दास अग्रवाल व उनके भाई राजकुमार अग्रवाल के निवास में बिलासपुर व रायपुर की टीम सुबह पहुंची। पावर हाउस रोड में संचालित ज्वैलर्स की दुकान व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में भी आयकर विभाग पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल एक्साइज की टीम भी कार्रवाई में शामिल है।

 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This