छत्तीसगढ़ पुलिस में बम्पर ट्रांसफर, DGP जुनेजा ने जारी किया आदेश, 253 TI सहित 318 सब इंस्पेक्टरों का तबादला

Must Read

पुलिस मुख्यालय ने जारी आदेश में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है।  इस आदेश में  कुल 318 पुलिस अधिकारियों… जिसमें निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक सम्मिलित है।

सार्थक दुनिया न्यूज़, रायपुर |
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में 18 आईपीएस अफसरों के तबादले के दूसरे दिन मंगलवार को थोक में ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा के हस्ताक्षर से जारी तबादला सूची में 318 लोगों के नाम हैं, जिसमें 253 टीआई, उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक व 30 से ज्यादा सिपाहियों के तबादले कर दिए गए हैं। रायपुर व दुर्ग के लगभग सभी थानों के इंचार्ज का तबादला किया गया है। 

पुलिस विभाग द्वारा जारी सूची को देखकर माना जा रहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में नए सिरे से पुलिस की टीम बनाई जाएगी। राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, कोरबा, बस्तर समेत प्रदेश के बड़े जिलों के अलावा छोटे-छोटे जिलों में भी थानेदार और हवलदार बदले गए हैं। ट्रांसफर में सबसे ज्यादा 28 थाना प्रभारी रायपुर, 23 टीआई दुर्ग तथा 22 टीआई राजनांदगांव जिले से बदले गए हैं। शेष जिलों से भी बड़ी संख्या में निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। 

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This