छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 11 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल, पीएम और सीएम ने जताया दुख

Must Read

by  रिपोर्टर । सार्थक दुनिया न्यूज, दुर्ग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां मंगलवार को एक बस खदान में गिर गई। बस के खदान के गिरने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि राहत और बचाव का कार्य जारी है। अभी भी घायलों को बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही है।


मुरम की खदान में पलटी बस
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के तहत खपरी गांव के पास मुरम (लाल मिट्टी) की एक खदान में बस गिर गई। बस गिरने की वजह से उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई है और कई सारे लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरी की बस अपने कर्मचारियों को लेकर उनके लिए घर छोड़ने के लिए निकली थी। उस दौरान बस में 30 से अधिक कर्मचारी सवार थे।

राहत और बचाव कार्य जारी
अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर मुरम खदान में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है।

सीएम साय ने जताया दुख 

पीएम मोदी ने जताया दुख
दुर्ग में हुए हादसे को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि “छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This