सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा
कोरबा | मध्य भारत के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन व मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के डॉ. संदीप दवे 9 अक्टूबर दिन शनिवार को कोरबा में रहेंगे. इस दौरान वे शहर के कोसाबाडी़ स्थित न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) के मरीजों को उपचार लाभ देंगे. आपको बता दें कि डॉ. दवे प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को एनकेएच में अपनी सेवाएं देते हैं।
डॉ. दवे छत्तीसगढ़ में अकेले ऐसे सर्जन हैं, जिन्होंने 35 हजार से अधिक लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन किया है। उनसे मुलाकात के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना अग्रिम पंजीयन कोसाबाड़ी स्थित एनकेएच हॉस्पिटल में करा सकते हैं।
डॉ. संदीप दवे के साथ डॉ. जावेद नक्वी, डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर, डॉ. विक्रम शर्मा (एमएस) लेप्रोस्कोपिक सर्जन 9 अक्टूबर शनिवार को एनकेएच कोरबा में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान बच्चेदानी, मोटापा, गॉलब्लेडर, हर्निया, लिवर एवं पेट के सभी तरह के ऑपरेशन तथा संबंधित रोगों के परामर्श व उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।