छत्तीसगढ़ : आपस में फिर भिड़े कांग्रेसी नेता, महामंत्री व पूर्व सचिव में गालीगलौच और हाथापाई

Must Read

कांग्रेस मुख्‍यालय राजीव भवन के सामने सन्‍नी अग्रवाल और अमरजीत सिंह आपस में भिड़ गए।

रायपुर, सार्थक दुनिया न्यूज़ | छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में लगातार दूसरे दिन भी कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. शनिवार को पार्किंग को लेकर प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला और पूर्व प्रदेश सचिव सुशील सन्नी अग्रवाल के बीच विवाद हो गया. मामला गालीगलौच से हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान वहां मौजूद प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम और महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.
घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्नी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. सन्नी राज्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की मौजूदगी में भी दो गुटों में मारपीट हुई थी.

गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई बहस
कांग्रेस नेताओं के अनुसार शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में जनजागरण अभियान की तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गई थी. प्रदेशाध्यक्ष समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कांग्रेस भवन पहुंच रहे थे. मीडिया के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे. मरकाम अभी कांग्रेस भवन के बाहर ही थे कि चावला और सनी के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर बहस होने लगी.

सन्नी के निलंबन का आदेश जारी
विवाद बढ़ा तो मरकाम और मीडिया की मौजूदगी में ही दोनों ने एक-दूसरे का कालर पकड़कर हाथापाई शुरू कर दी. यह देखकर प्रदेशाध्यक्ष मरकाम और प्रदेश महामंत्री शुक्ला ने दोनों को फटकार लगाई तब कहीं जाकर वे शांत हुए. घटना के कुछ घंटे बाद ही पार्टी ने सन्नी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया.

सभी घटनाओं की जांच कराई जाएगी
प्रदेश प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) रवि घोष ने कहा कि सभी घटनाओं की जांच कराई जाएगी. जिसकी भी गलती होगी या घटना के लिए जो जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. शनिवार को हुई घटना के संबंध में सन्नी अग्रवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है.

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This