गीता देवी मेमोरियल में केक काटकर मनाया गया चिकित्सक दिवस

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में शुक्रवार को चिकित्सक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. संध्या कश्यप एवं सीएमडी बृजलाल कवाची ने केक काटकर सभी डॉक्टर एवं आरएमओ को चिकित्सक दिवस की बधाई दी। डॉ. संध्या कश्यप ने बताया कि  आज के दिन स्वास्थ्य सेवा देने वाले कर्मचारियों के प्रयास एवं मेहनत को याद करना होता है जो दिन रात मरीजों की सेवा करते हैं। इसी तारतम्य में, सीएमडी डॉ. कवाची ने बताया कि आज का दिन डॉक्टरों के योगदान के लिए याद किया जाता है।
इस अवसर पर डॉ. निकिता श्रीवास्तव, डॉ. किशोर, डॉ. अजय स्वर्णकार, डॉ. जी दीवान, डॉ. नीरज एवं सुनीता कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नर्सिंग स्टाफ रश्मि तिवारी, दिव्या कुजूर, प्रेमा एवं प्रदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में आभार प्रदर्शन सुनिता कश्यप के द्वारा किया गया।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This