कोविड ट्रू नॉट पीसीआर जाँच रिपोर्ट अब 4 घंटे के अंदर

Must Read

by Sarthak Duniya, Korba | January 12, 2022

कोरबा | छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने निजी पैथोलॉजी लैब को भी कोविड जाँच की अनुमति दो साल पहले ही दे दी थी। इसी कड़ी में कोरबा के एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर को कोविड-19 की जाँच ट्रू नॉट पीसीआर विधि से सेम्पल की जाँच करने की अनुमति मिली थी। अब कोरबा के एक मात्र एनएबीएल लैब एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर में ट्रू नॉट पीसीआर कि पद्धत्ति से कोविड-19 कि जाँच हो रहा है।
ज्ञातव्य हो की छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर संभाग में एक निजी एनएबीएल लैब ट्रांसपोर्ट नगर, कोरबा के एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर को रेपिड टेस्ट की अनुमति भी दी थी जहां सुचारु रूप से जाँच की जा रही है। कोविड-19 ट्रू नॉट पीसीआर टेस्टिंग कि जाँच होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। रेपिड टेस्ट से कन्फ्यूज़न को लेकर लोग काफी परेशान हैं।
आपको बता दें कि कोविड-19 ट्रू नॉट पीसीआर टेस्टिंग से लोगों को जहां अब कोरोना की पूरी जानकारी मिल पायेगी वहीं जाँच रिपोर्ट में हो रहे विलम्ब से भी लोगों को राहत मिल सकेगी। इस समुचित व्यवस्था से आब जाँच रिपोर्ट महज 04 घंटे के अंदर प्राप्त हो सकेगा। कोरोना का संक्रमण तेजी से शहर में फैलता जा रहा है जो आज कम्युनिटी ट्रान्समिशन स्टेज में पहुंच गया है। शहर में ट्रू नॉट पीसीआर विधि से सेम्पल की जाँच होने से लोगों को काफी राहत मिल रही है। लैब को भी शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। इस आधार पर लोगों से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जायेगा।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This