कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान शहर के मुख्य सीएसईबी चौराहे पर जिला पुलिस की बड़ी मुहिम, हिदायत के साथ बेवजह घूमने वालों के खिलाफ की गई अर्थदंड की कार्रवाई भी

Must Read


बाइट: कीर्तन राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक, कोरबा

कोरबा | छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिला कोरबा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में तत्काल भर्ती कराया जा रहा है बावजूद इसके कोविड पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही घातक संख्या के मद्देनजर संपूर्ण जिले में 12 अप्रैल से ही लॉकडाउन प्रभावशील किया गया है।


इसी कड़ी में, जिले में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बढ़ते फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन न केवल पूरी तरह मुस्तैद हो अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहा है बल्कि लोगों को इस बात की समझाइश भी दे रहा है कि वे कोरोना संक्रमण से अपना और अपने परिवार का बचाव कैसे करें। बावजूद इसके बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो जिला प्रशासन या अन्य समाजसेवी संस्थाओं की इस गंभीर समझाइश को नजरंदाज कर बिना किसी जरूरी अथवा ठोस काम के भी कुछ लचीले बहाने के साथ अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।


शहर की सड़कों पर बिना किसी कारण हो रही आवाजाही के मद्देनजर जिला पुलिस ने आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर शहर के मुख्य सीएसईबी चौराहे पर नाकेबंदी कर न केवल लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने और बचाने की सलाह दी बल्कि ऐसे लोगों के विरुद्ध अर्थदंड की कार्रवाई भी की जिन्होंने बिना किसी जरूरी काम के भी अनावश्यक रूप से सड़क पर विचरण करना जरूरी समझा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जिले में लगाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने की नियत से जिला प्रशासन द्वारा बालको थाना, तीनों चौकी और कोतवाली थाना पुलिस को शहर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर रोक लगाने के उद्देश्य से 25 मोटरसाइकिल भी दी गई है। पुलिसकर्मी सुबह और शाम के वक्त गश्त पर निकलकर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This