सार्थक दुनिया न्यूज़
कोरबा | जिले के अपर कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट के वाचक का काम देख रहे बी.पी. मार्बल अब कलेक्टर के नये रीडर होंगे। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने डी.पी. यादव को रीडर पद से हटाकर तहसील कार्यालय करतला में संलग्न कर दिया है। कलेक्टर ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से आंतरिक कार्यो में यह फेरबदल किया है।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा जारी किए गए आदेश में रीडर सहित तीन लिपिकों के प्रभार में आंतरिक फेरबदल किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक रीडर टू कलेक्टर डी.पी. यादव को तहसील कार्यालय करतला में अटैच किया गया है। अब उनके स्थान पर वाचक अपर कलेक्टर और वाचक सिटी मजिस्ट्रेट बी.पी. मार्बल को रीडर टू कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा पुरुषोत्तम कुमार तिवारी सहायक ग्रेड -2 को भू-अर्जन लाइसेंस शाखा के साथ-साथ वाचक अपर कलेक्टर एवं वाचक सिटी मजिस्ट्रेट का प्रभार दिया गया है।