कोरबा नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने बोरी में गिट्टी भरकर महापौर के टेबल पर फेंककर जताया विरोध

Must Read

कोरबा | पांच दिन पहले कोसाबाड़ी से रिस्दी चौक के बीच जिस सड़क की टायरिंग हुई थी वह पहली ही बारिश में उखड़ गई। निगम के भाजपा पार्षदों ने कार्य में गुणवत्ताहीन का आरोप लगाते हुए सड़क से उखड़े हुए गिट्टी और डायर को बोरी में भरकर प्रशासनिक भवन ‘साकेत’ पहुंचे, जहां मेयर राजकिशोर प्रसाद के चैंबर में घुसकर टेबल पर गिट्टी रखकर जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के बीच पार्षदों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए मेयर के इस्तीफ़े की भी मांग की। निगम अधीक्षक द्वारा भाजपाई पार्षदों के खिलाफ रामपुर चौकी में अपराध दर्ज करा दिया गया है।


इस संबंध में महापौर राजकिशोर प्रसाद का कहना है कि भाजपा पार्षदों को तकनीकी रूप से कोई जानकारी नहीं है। सड़क डामरीकरण के तुरंत बाद बारिश होने की वजह से उसकी पकड़ कुछ ढीली हो गई। अभी काम आधा से ज्यादा शेष है। ऐसे में भाजपाइयों का विरोध पूरी तरह से ग़लत है।


दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष हितानंंद अग्रवाल का कहना है कि जिस सड़क पर डामरीकरण का काम किया जा रहा है, वहां पहले तो इसकी कोई जरूरत ही नहीं है। सिर्फ तीन से चार गड्ढे हैं जिन्हें एक-दो लाख में भरा जा सकता है। शेष सड़क बेहतर स्थिति में है, इसके बाद भी इस सड़क पर डामरीकरण के लिए एक करोड़ से ज्यादा की रकम फूंकी जा रही है। काम की गुणवत्ता भी नहीं के बराबर है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This