कोरबा जिले के बताती गांव में मिला अब तक का विशालकाय किंग कोबरा, डीएफओ प्रियंका पांडेय रिलीज में स्वयं रहीं मौजूद

Must Read


प्रियंका पांडेय, वन मंडलाधिकारी, कोरबा

जितेन्द्र हठेल, संवाददाता, कोरबा


कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | जिले के बताती गांव में घर के बरामदे में एकत्रित कर रखे गए बांस के गट्ठर में बैठे विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू कर स्नेक रेस्क्यू टीम ने कोरबा डीएफओ की मौजूदगी में जंगल में सावधानी पूर्वक रिलीज कर दिया गया।

मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंचने के पूर्व स्नेक रेस्क्यू टीम के मुखिया जितेन्द्र सारथी ने सबसे पहले इस बात की जानकारी कोरबा डीएफओ प्रियंका पांडेय को दी। इस सूचना के बाद श्रीमती पांडेय ने वन विभाग के रेंजर श्री कर्मकार को कुछ वन कर्मियों के साथ तत्काल स्नेक रेस्क्यू टीम के साथ बताती गांव जाने को कहा।

जानकारों के अनुसार, स्वभाव से किंग कोबरा प्रजाति के सर्प बहुत तेज, घातक और गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। बावजूद इसके उसे देखने के लिए यहां ग्रामवासियों की भीड़ लगी रही। स्नेक रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों को वहां से हटा कर अपना रेस्क्यू शुरू किया। बड़ी सावधानी के साथ वृहद आकार वाले किंग कोबरा को पकड़ने के इस कार्य को अंजाम दिया गया।


शुरू से ही कोरबा जिले में स्नेक पार्क के हिमायती रहे स्नेक रेस्क्यू टीम के मुखिया जितेन्द्र सारथी ने बातचीत के दौरान कहा कि – राज्य सरकार को कोरबा जिले में स्नेक पार्क बनाने की दिशा में सार्थक कारगर कदम उठाना चाहिए। इससे जिले के साथ -साथ पूरे प्रदेश को जहां एक नई और अलग पहचान मिलेगी वहीं उनका संरक्षण भी आसानी से हो सकेगा।

डीएफओ श्रीमती पांडेय के अनुसार, किंग कोबरा प्रजाति के सर्प कोरबा वन मंडल में पूर्व में भी मिले हैं लेकिन लंबाई और आकार के हिसाब से किंग कोबरा सर्प का रेस्क्यू किया जाने वाला यह कोरबा वन मंडल का पहला मामला है।
डीएफओ ने इस कार्य के लिए स्नेक रेस्क्यू टीम की प्रशंसा भी की।

 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This