कोरबा: जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में योगेश जैन बने अध्यक्ष, विनोद अग्रवाल महामंत्री व ओमप्रकाश रामानी कोषाध्यक्ष पद पर हुए निर्विरोध निर्वाचित

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा का चुनाव आज निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान बनी गहमागहमी की स्थिति में अध्यक्ष पद के लिए योगेश जैन के नाम पर सहमति बनी और वे निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किए गए। आपको बता दें कि इस पद के लिए शिव अग्रवाल उनके निकटतम प्रतिद्वंदी थे जिन्होंने काफी मानमनौवल की स्थिति में चेंबर के वरिष्ठ सदस्यों, विशेष रूप से चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल और केदारनाथ अग्रवाल की समझाइश के बाद अपना नाम वापस ले लिया।

वहीं, महामंत्री पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे विनोद अग्रवाल को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। चेंबर के कोषाध्यक्ष पद के लिए कश्मकश की स्थिति बनी रही। काफ़ी जद्दोजहद के बीच बनी आपसी सहमति के बाद दीपक ट्रेडर्स के संचालक ओमप्रकाश रामानी ‘ओमी’ को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया। बाकी पदों पर चुने गए पदाधिकारियों की जानकारी नहीं मिल सकी है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This