कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे लाल ईंट निर्माण के विरुद्ध तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई, 27 लोगों से 45 लाख ईंटें हुइ राजसात

Must Read

By जितेन्द्र हठेल/विजय मेश्राम, कोरबा

कोरबा | जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लाल ईंटों का अवैध निर्माण लंबे समय से धड़ल्ले से चल रहा है। अनेक शिकायतों के बाद भी अवैध रूप सेेेे चल रहे ईंट निर्माण के इस अवैधानिक कारोबार के विरुद्ध बीते कल तक किसी प्रकार की शासकीय कार्रवाई का नहीं होना किसी के लिए भी आश्चर्य का विषय नहीं था।


  इस मामले में, पिछले दिनों वेब न्यूज़ पोर्टल के जरिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से बड़ेेे पैमाने पर चल रहे ईंट निर्माण और उसके कारोबार की सामने आई पुष्ट खबर के बाद प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध की गई राजसात की कार्रवाई सराहनीय है। इस बड़ी छापामार कार्रवाई में नायब तहसीलदार एम.एस. राठिया के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर दबिश देने पहुंची राजस्व विभाग की प्रशासनिक टीम ने 27 लोगों से अवैध रूप से बनाए गए 45 लाख लाल ईंटों को राजसात किया है।


आपको बता दें कि बिना शासकीय अनुमति अवैध रूप से बनाए जा रहे लाल ईंटों को जब्त करने का कार्य जिला खनिज विभाग के हाथों में है लेकिन अभी तक विभाग के नुमाइंदों ने कोई ऐसा बड़ा कार्य नहीं किया है। ऐसी स्थिति के कारण ही जिले में अवैध रूप से लाल ईंटों के निर्माण में लगे ईंट माफियाओं के हौसले बुलंद हुए हैं।

बहरहाल, कोरबा के नायब तहसीलदार श्री राठिया ने शिकायत के आधार पर ढेलवाडीह, बेंदरकोना सहित जिले के कई जगहों पर अवैध रूप से चल और चलाए जा रहे लाल ईंटों के इस निर्माण कार्य पर दबिश देने की बड़ी कार्रवाई की है।

ईंट निर्माताओं से जब्त किए गए लाल ईंटों का विवरण

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे अवैध ईंट भट्ठों के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई के बाद अवैध लाल ईंटों के निर्माण में लगे ईंट माफियाओं में कितना खौफ है, यह कह पाना तो अभी मुश्किल है लेकिन यह सही है कि इस कार्रवाई से जिले में बड़े पैमाने पर फल-फूल रहे इन लघु उद्योगपतियों को झटका जरूर लगा है।

अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार एम.एस. राठिया सहित आरआई चंद्रभूषण सिंह, आरआई केशर चौहान, हल्का पटवारी फिरोज आलम, हल्का पटवारी बीएल मैत्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This