कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 12.30 बजे अम्बिकापुर से आ रही रॉयल बस और कार क्रमांक CG-10 BE-1502 में हुई जबरदस्त टक्कर में मरवाही विधायक के.के. ध्रुव के पुत्र प्रवीण कुमार ध्रुव सहित दो अन्य युवक कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी नवीन देवांगन और बांगों पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए सभी आवश्यक उपक्रम शुरू करते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे तीनों मृतकों के शव को घण्टों रेस्क्यू कर गैस कटर के जरिये निकाला गया. मरवाही विधायक के.के. ध्रुव भी कटघोरा पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान
कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...