केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नपानि के नेता प्रतिपक्ष श्री अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात कर मां सर्वमंगला की मूर्ति की भेंट

Must Read

by सार्थक दुनिया, कोरबा | 07 जनवरी 2023
कोरबा | देश के केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह आज 7 जनवरी को कोरबा जिले के संक्षिप्त किन्तु महत्वपूर्ण प्रवास पर रहे। उन्होंने अपराह्न 3:00 बजे बड़े पैमाने पर टीपी नगर स्थित प्रियदर्शिनी स्टेडियम परिसर में आयोजित एक वृहद आमसभा को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस वर्ष के आखिर में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी बिगुल भी फूंका।

तस्वीर: नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल

अपने संबोधन के तत्काल बाद श्री शाह ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोरबा में हसदेव नदी के तट पर स्थित मां सर्वमंगला मंदिर प्रांगण में पहुंच कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना भी की।


इस दौरान, मंदिर में आयोजित इस संक्षिप्त किन्तु महत्वपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी रहे नपानि के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने गृहमंत्री श्री अमित शाह को माता की आकर्षक मूर्ति भेंट की।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This