केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कटघोरा में आज आयोजित जनसभा में लगाएंगे दहाड़, कार्यक्रम को सफल बनाने की चल रही जबरदस्त तैयारी 

Must Read

कोरबा, सार्थक दुनिया । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने कोरबा आगमन के तहत श्रमिक दिवस के मौके पर आज कटघोरा के मेला ग्राउंड में आयोजित चुनावी जनसभा में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने को लेकर चुनावी हुंकार भरेंगे।
इस आयोजन के परिप्रेक्ष्य में आईजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर सहित पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों ने मंगलवार को मेला ग्राउंड पहुंचकर चल रही सभी तैयारियों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए संबंधित पुलिस कर्मचारियों – अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इसी तारतम्य में सूरज की तपती गर्मी को देखते हुए जनसभा स्थल पर पहुंचने वाली भीड़ की सुविधा के लिए मौके पर छायादार व्यवस्था भी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बड़े पैमाने पर व्यापक सावधानी बरती जा रही है। इधर, भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में इस जनसभा के आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This