कटघोरा से अपहृत नाबालिग बालिका को छुड़ाने में सफ़ल रही कोरबा पुलिस, पड़ोसी राज्य झारखंड के डाल्टनगंज से पकड़ा गया आरोपी…; न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Must Read


By प्रकाश चंद साहू, संवाददाता, सार्थक दुनिया


कोरबा (कटघोरा) | 29 जून की देर शाम अपने घर से अचानक लापता हुई नाबालिग बालिका को कोरबा पुलिस टीम ने सायबर सेल की मदद से सफल कार्रवाई करते हुए झारखंड के डाल्टनगंज से बरामद कर अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कटघोरा उपजेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि नाबालिग बालिका के गुम होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा पुलिस ने मामले को कोरबा पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी (कटघोरा) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लखन लाल पटेल की अगुवाई में गठित विशेष निगरानी टीम ने उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर समय रहते यह मालूम कर लिया कि संदेही व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर झारखंड राज्य के डाल्टनगंज ले जाया गया है। हर आधार पर उक्त तथ्यों की पुष्टि होने के बाद सायबर सेल द्वारा दिए गए लोकेशन के आधार पर डाल्टनगंज गई कोरबा की निगरानी पुलिस टीम ने स्थल की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत बालिका को मुक्त करा लिया।
कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी
द्वारा सुनियोजित तरीके से अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने एवं पर्याप्त और मजबूत सबूत के आधार पर उसे न्यायिक रिमांड पर उप जेल कटघोरा दाखिल करा दिया गया है।

उक्त सफ़ल कार्रवाई में जटगा चौकी प्रभारी एएसआई संतराम सिंहा, एएसआई अफ़सर ख़ान, आरक्षक रविन्द्र मरावी, आरक्षक संजय खूंटे एवं सायबर सेल टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This