कटघोरा तहसील क्षेत्र के धवईपुर में रेत खदान कर्मचारियों द्वारा रायल्टी 491 की जगह वसूली जा रही 700 रूपये की राशि, बदले में रसीद सिर्फ 491 रूपए की

Must Read

खनिज अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी से खुले रूप से हो रही अवैध वसूली


जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम धवईपुर स्थित रेत घाट पर पट्टेदार के कारिंदों द्वारा खुले तौर पर मनमाने ढंग से रेत की लायल्टी वसूली जा रही है जबकि खनिज विभाग द्वारा रेत की लायल्टी का निर्धारण पहले ही कर दिया गया है।


अरूण सांडे की रिपोर्ट 

कटघोरा | कोरबा जिले के कटघोरा तहसील के ग्राम पंचायत धवईपुर में संचालित रेत खदान के कर्मचारियों की दबंगई इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रही हैं। शासन-प्रशासन द्वारा रेत रायल्टी की दर 491 रूपये तय किए जाने के बावजूद उसकी जगह 700 रूपये वसूलने का रिकार्ड बनाया जा रहा है।

इतना ही नहीं, धवईपुर रेत खदान के कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे यह भी कहने से नही चूकते कि इस बात के लिए ऊपर से आदेश है।
रेत खदान कर्मचारी रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालकों से खुलेआम यह भी कह रहे हैं कि मीडियाकर्मी यदि पूछें तो 700 रूपये नही 900 रूपये ही बोलना। इनके बीच कुछ ऐसे कर्मचारी भी हैं जो यह कहते फिर रहे हैं कि यहां तक आने वाले मीडियाकर्मियों को उनके उपर के अधिकारियों से फोन करवा दूंगा। रेत खदान कर्मचारियों का यह वाक्यांश जिला प्रशासन और खनिज विभाग की घोर लापरवाही और अनदेखी को उजागर करता है।

ख़ास बातें :
• नियमानुसार रेत खदान संचालक द्वारा विक्रय मूल्य का बोर्ड लगाना आवश्यक है, पर यहां नहीं है।
• रेत खदान में संचालक के द्वारा रैम्प बनाना चाहिए जो यहां नही बना है।
निर्देशानुसार रेत घाट पर कैमरा लगाना आवश्यक है जो यहां नहीं लगा है।
• रेत घाट संचालक द्वारा ट्रैक्टर को रेत भरकर देना होता है, पर यहां ट्रैक्टर चालकों द्वारा स्वयं भरकर ले जाया जाता है।
• लूज में रेत ले जाते हुए ट्रैक्टर पकड़े जाने पर कार्यवाही केवल ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध ही की जाती है।
 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This