वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया अमूल्य संदेश, शामिल रहे श्रमिक और अधिकारी संघ प्रतिनिधि
वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया अमूल्य संदेश, शामिल रहे श्रमिक और अधिकारी संघ प्रतिनिधि
इसके पश्चात वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों द्वारा एसईसीएल सुराकछार क्षेत्रांतर्गत सुराकछार-बल्गी- बाँकी उपक्षेत्र के आवासीय कालोनियों का सघन निरीक्षण किया गया। सदस्यों ने सबसे पहले बल्गी कालोनी का निरीक्षण किया। तत्पश्चात यह टीम सुराकछार कालोनी का निरीक्षण करते हुए गजरा से बाँकी होते हुए ढेलवाडीह के लिए रवाना हुई। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने गलियों की साफ-सफाई, मकानों के जीर्णोद्धार तथा सड़कों की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद सुविज्ञ लोगों ने उन्हें आवासीय कालोनियों में मौजूद कई अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।